Sunday 25 September 2016

(8.5.3) Ekadahi taha unke naam / Names of Ekadashi/ एकादशी के नाम

26 Ekadshi ke naam / एकादशी के नाम /Twenty six Ekadashi and their names

सनातन धर्म के अनुसार एकादशी को पवित्र तिथि मना जाता है।  इस दिन किये गए व्रत का धार्मिक महत्व है।  हिदू पंचांग के अनुसार प्रति माह दो एकादशी आती हैं - एक शुक्ल पक्ष में तथा दूसरी कृष्ण पक्ष में।  इस प्रकार एक वर्ष में चौबीस एकादशी आती हैं।  अधिक मास होने पर उस वर्ष दो अतिरिक्त एकादशी होती हैं।  इस प्रकार छब्बीस एकादशी हो जाती हैं।  प्रत्येक एकादशी का अपना नाम और महत्व होता है।  एकादशी के नाम निम्नानुसार हैं -
1. पापमोचिनी एकादशी - चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी को पापमोचिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है।
2. कामदा एकादशी - चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी को कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है।
3. वरूथिनी एकादशी - वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी को वरूथिनी  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
4. मोहिनी एकादशी - वैशाख शुक्ल  पक्ष एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है।
5. अपरा  एकादशी - ज्येष्ठ  कृष्ण पक्ष एकादशी को अपरा  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
6. निर्जला  एकादशी - ज्येष्ठ शुक्ल  पक्ष एकादशी को निर्जला  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
7. योगिनी  एकादशी - आषाढ़  कृष्ण पक्ष एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है।
8. देवशयनी  एकादशी - आषाढ़ शुक्ल  पक्ष एकादशी को देवशयनी  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
9. कामिका  एकादशी - श्रावण  कृष्ण पक्ष एकादशी को कामिका  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
10. पुत्रदा  एकादशी - श्रावण शुक्ल  पक्ष एकादशी को पुत्रदा  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
11. अजा  एकादशी - भाद्रपद  कृष्ण पक्ष एकादशी को अजा  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
12. जलझूलनी  एकादशी - भाद्रपद शुक्ल  पक्ष एकादशी को जलझूलनी  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
13. इन्दिरा  एकादशी - आश्विन  कृष्ण पक्ष एकादशी को इन्दिरा  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
14. पापाकुंशा  एकादशी - आश्विन शुक्ल  पक्ष एकादशी को पापांकुशा  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
15. रमा  एकादशी - कार्तिक  कृष्ण पक्ष एकादशी को रमा  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
16. देवउठनी  एकादशी - कार्तिक शुक्ल  पक्ष एकादशी को देवउठनी  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
17. उत्पन्ना  एकादशी - मार्गशीर्ष  कृष्ण पक्ष एकादशी को उत्पन्ना  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
18. मोक्षदा  एकादशी - मार्गशीर्ष शुक्ल  पक्ष एकादशी को मोक्षदा  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
19. सफला  एकादशी - पौष  कृष्ण पक्ष एकादशी को सफला  एकादशी के नाम से जाना जाता है।
20.पौष पुत्रदा  एकादशी - पौष शुक्ल  पक्ष एकादशी को (पौष) पुत्रदा  एकादशी के नाम से जाना जता है।
21. षटतिला  एकादशी - माघ  कृष्ण पक्ष एकादशी को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है।
22 .जया एकादशी - माघ  शुक्ल पक्ष  एकादशी को जया  एकादशी के नाम से जाना जता है।
23. विजया  एकादशी - फाल्गुन  कृष्ण पक्ष एकादशी को विजया  एकादशी के नाम से जाना जा  ता है।
24. आमलकी  एकादशी - फाल्गुन शुक्ल  पक्ष एकादशी को पापमोचिनी एकादशी के नाम से जाना जा ता है।
25. परमा  एकादशी - अधिक मास  कृष्ण पक्ष एकादशी को परमा  एकादशी के नाम से जाना जा ता है।
26. पद्मिनी  एकादशी - अधिक मास शुक्ल  पक्ष एकादशी को पद्मिनी  एकादशी के नाम से जाना जा ता है।