Wednesday 14 September 2016

(5.1.7) Shraddh / Shraaddh in Hinduism /What is shraaddh

श्राद्ध / श्राद्ध क्या है ?  श्राद्ध किसे कहते हैं ? श्राद्ध क्यों किया जाता है? श्राद्ध करने के क्या लाभ हैं ?Benefits of Shraaddh / What is shraaddh ? 

श्राद्ध किसे कहते हैं ? - (for English translation click here )
अपने मृत पूर्वजों, जिन्हें पितर (पितृ ) कहा जाता है, के निमित्त किया जाने वाला कार्य श्राद्ध कहलाता है।  इन कार्यों में प्रमुख हैं -
> पिण्ड  दान
> तर्पण
> ब्राह्मणों को भोजन कराना
> गाय, कुत्ते, तथा कौए को भोजन देना।
श्राद्ध क्यों किया जाता है ? श्राद्ध करने से क्या लाभ होता है ? -
शास्त्रों में मनुष्य के लिए तीन प्रकार के ऋण बताये गए हैं।  ये तीन ऋण हैं - देव ऋण , ऋषि ऋण तथा  पितृ ऋण। श्राद्ध करके पितृ ऋण उतारा जाता है।
विष्णु पुराण के अनुसार - " श्राद्ध से तृप्त होकर पितृ गण समस्त कामनाओं को पूर्ण कर देते हैं। इसके अतिरिक्त श्राद्ध करने वाले व्यक्ति से विश्वे देव गण , पितृ गण, मातामह तथा कुटुम्बीजन - सभी संतुष्ट रहते हैं।  पितृ  पक्ष में स्वयं श्राद्ध ग्रहण करने आते हैं तथा श्राद्ध मिलने पर प्रसन्न होते हैं और श्राद्ध नहीं मिलने पर निराश हो जाते हैं तथा शाप देकर लौट जाते हैं।
 (for English translation click here )